जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत सबसे बड़ा ग्राम पंचायत पंडरा पाठ व कामारिमा है जहां लगभग 4000 से अधिक मतदाता हैं। यदि पंचायत विभाजन किया जाए तो चार ग्राम पंचायत बन सकता है पर अड़चन ये है कि केवल एक ही राजस्व ग्राम है यदि पंचायत अलग करना है तो सबसे पहले राजस्व ग्राम घोषित कराना होगा इसी बात को लेकर ग्रामीण विधायक जशपुर को लिखित आवेदन देकर हेठ सेमरा को राजस्व ग्राम घोषित कर अलग पंचायत बनाने हेतु निवेदन किया है जिसका कांपी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगीया ,कलेक्टर जशपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा को दिया गया है
और आवेदन में लिखा गया है कि पंडरा पाठ पंचायत लगभग 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु हम ग्रामीणों का मांग है साथ में ग्राम सभा का प्रस्ताव की छाया प्रति भी संलग्न किया गया है और आश्वाशन भी मिला था पर आज से लगभग 12 दिन बीत गए उसके बाद भी आवेदन का कोई असर नहीं दिखने से ग्रामीण निराश हो रहे हैं हेठ सेमरा निवासी शंकर राम कोरवा रामलाल यादव ने बताया कि आज पुनः कुछ लोग कलेक्टर कार्यालय आवेदन देकर आए हैं पावती नहीं मिल पाया यदि अब भी हमलोग काम नहीं हो पाएगा तो न जाने कितने दिनों तक इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ता रहेगा क्योंकि आने वाला जनवरी 2025 में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव होना है ।
अब देखना यह होगा कि इसमें आगे क्या कार्यवाही होता है आने वाला समय ही बताएगा।