जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते यहाँ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । तेज बारिश की धार में यहाँ कई पुलिये टूटकर 2 टुकड़े हो गए । पुलिया टूटने से कई गांव टापू की स्थित में आ गए हैं ।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य मार्ग से चौकी सोनक्यारी पहुंच पुलिया सोनक्यारी से सतालू टोली जाने वाला मुख्य पुलिया टूटकर दो भागों में बंट गया है! यह पुलिया क्षेत्र के महत्वपूर्ण रास्तों में से एक है, जो स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाती है।
वहीं, सोन्क्यारी से करदाना जाने वाला मार्ग की पुलिया का भी वही हाल हो गया है ।यह पुलिया भी टूटकर अलग हो गया है ।जिसके चलते लोगो के आने जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया । इस पुलिया के माध्यम से सोन्क्यारी और करदाना के बीच यात्रा करना आसान होता था लेकिन अब यहां से गुजरना किसी के लिए आसान नही है।
दरअसल, तालासीली बस्ती का पुलिया भी उसी हाल में है भारी बारिश ने इस पुलिया को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है । यह पुलिया तालासीली बस्ती के जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है लेकिन जो बस्ती के लोगों को अन्य क्षेत्रों से जोड़ती है। ।
फिलहाल, मुख्यमार्ग से चौकी सोनकयारी पुलिया और सोनकयारी से करदना जाने का मुख्य पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुका है ।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर