जशपुर बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम घाेरडेगा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के नाम पर एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाया जा रहा है। इसमें पढ़ने वाली एक चाैथी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक ने प्रश्नाेत्तर याद नहीं करने काे लेकर 200 बार उठक बैठक कराने का दंड दिया था। इस पर छात्रा ने जैसे तैसे 70 बार उठक बैठक की और उसके एक पैर का नस में दिक्कत आ गई थी और छात्रा चलने में असमर्थ हाे गई थी ।
मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर डॉ रवि मित्तल में 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिनमे बगीचा BEO, BMO तथा सन्ना तहसीलदार को शामिल लिया गया था, जांच टीम भी जांच में पहुंची जिसके बाद शुकवार को बगीचा बीईओ ने शिक्षक जयनारायण यादव शासकीय प्राथमिक शाला पंडरा पाठ को एक मामले के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जारी नोटिस में बताया गया है की शासकीय संस्था में पदस्थ रहते हुए आपके द्वारा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के नाम से निजी स्कूल का का संचालन किया जा रहा है क्या आपके द्वारा विभाग से इस संबंध में अनुमति लिया गया है या नहीं इस संबंध में एक दिवस के भीतर जयनारायण यादव से जवाब मांगा गया है ।
संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही गई है।