यहां खबर को सुनें-
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक को बागवानी के लिए सस्ते दर में केला-पपीता के पौधे और खुदाई के लिए जेसीबी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख 36000 की ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने आरोपित को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
हालांकि, कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि भुड़केला निवासी पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक लिबनुस बेकने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे अप्रैल 2023 में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति से उन्हें जो भी राशि प्राप्त हुई थी उसे अपने खाते में रखे हुए थे। जुलाई माह के पहले सप्ताह में 2 अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और स्वयं को लोदाम के सरकारी नर्सरी में पौधा रोपण करने का ठेकेदार बताते हुए सस्ते दर में केला-पपीता के पौधे उपलब्ध कराने का लालच दिया।
वहीं, आरोपितों ने पूर्व शिक्षक को पौधा रोपण और रोपित पौधों के बीमा के लिए 5 लाख रूपये ले लिए। झांसे में आकर पीड़ित लिबनुस ने आरोपितों को 5 लाख रूपये नकद दे दिया। इसके बाद आरोपितों ने योजना में पंजीयन के नाम पर 2 लाख 50000 और जेसीबी के लिए 3 लाख 50000 रूपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार इतनी राशि लेने के कुछ दिनों के बाद आरोपितों ने उनसे 66 हजार रूपये की और मांग की। इस राशि का भुगतान भी पीड़ित ने कर दिया। राशि प्राप्त होने के बाद आरोपितों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। आरोपितों की पतासाजी के लिए पीड़ित शिक्षक ने लोदाम नर्सरी पहुंचे। यहां भी उनका कुछ पता ना चलने अपने ठगी का अहसास हुआ और उन्होनें सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।
दरअसल, जांच में पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल नंबर खंगाला। इसमें एक आरोपित की पहचान ओडिशा के केंदरापाड़ा जिले के राजकानिका थाना क्षेत्र के कानापुर गांव का निवासी सुशांत सेठी के रूप में की गई। पहचान स्थापित होने पर जशपुर पुलिस की टीम ने ओडिशा के राजकानिका पुलिस के सहयोग से पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेकर जशपुर आई। यहां पीड़ित शिक्षक लिबनुस बेक ने आरोपित की पहचान की।
फिलहाल, आरोपित के बैंक खाते की जांच में पुलिस को 2 लाख रूपये मिले जिसे होल्ड कराने की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक आरोपित फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर