दुर्गा पंडाल में लड़कियों की बोल्ड कपड़े ने मचाई धमाल…देखते ही लोगों का पारा हुआ गरम…फिर जो हुआ…देखें Video…
National News Desk : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का दुर्गा पूजा विश्वभर में प्रसिद्ध है। लोग देश विदेश से कोलकाता का दुर्गा पूजा देखने पहुंचते हैं। वे पंडाल में तस्वीरें खिंचवाते हैं और पोस्ट करते हैं।
हालांकि, एक मॉडल को ऐसा करना भारी पड़ गया। तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक की कुछ लोगों ने तो उन्हें मारने की धमकी भी दे डाली।
दरअसल, खुद को मिस कोलकाता 2016 बताने वाली हेमोश्री भद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो सहेलियों के साथ तस्वीर साझा की थी। तस्वीर दुर्गा पूजा पंडाल से थी। तस्वीर में वो क्लीवेज-बेयरिंग टॉप में दिख रही हैं। वहीं, उनकी दोस्तों ने भी मोर्डन अटायर ही कैरी किया है।
हालांकि, अब मां दुर्गा के सामने मोर्डन ड्रेस में ली गई तस्वीर को देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। साथ ही सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें इस तरह पंडाल में एंट्री और मां के दर्शन करने की इजाजत किसने दे दी।
वहीं, पूरे मामले में हेमोश्री भद्रा खुद सामने आई हैं और लोगों को फटकार भी लगाई है। उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पंडाल में कोई ड्रेस कोड नहीं था। ऐसे में हम कैसे भी कपड़े पहन कर जाएं इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
दरअसल उन्होंने आगे कहा, ” हम अदृश्य तो थे नहीं कि लोगों ने हमें पंडाल में अंदर जाते वक्त नहीं देखा। ना ही वहां ऐसा कोई रूल था कि कैसे कपड़े पहन कर आना है। साथ ही के अंदर भी कई ऐसी मूर्तियां थीं जो औरतों को अर्धनग्न रूप में दिखा रही थीं। ऐसे में हमारा कपड़ा देखकर लोगों को बुरा क्यों लग रहा।”
फिलहाल, हेमोश्री भद्रा ने कहा कि हमने कोई नियम नहीं तोड़ा है। ऐसे में अगर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, तो वो हमारी जिम्मेदारी नहीं हैं। हमने कोई गलत काम नहीं किया है। लोग मुर्तियों को अर्धनग्न देखकर सिर झुकाते हैं और हमें ऐसे देख कर ऑब्जेक्टिफाई कर रहे हैं। ये ठीक नहीं है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर