जशपुर बगीचा: – जशपुर जिले समेत पूरे भारत में आज असत्य पर सत्य की जीत दशहरा पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया , इस दौरान अलग अलग क्षेत्रों भिन्न भिन्न प्रकार के आयोजन भी हुए।
यहां देखें वीडियो
इसी कड़ी में बगीचा के पंडरा पाठ में शनिवार को युवा जनजागृति समिति के द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर लऊर लाठी नामक खेल का आयोजन किया गया ।
इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों छिछली, नवापारा, रौनी, पंडरा पाठ, पटकोना, सेमरा गांव के यादव समाज के लोग इस खेल में शामिल हुए ।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि यह खेल विशेष रूप से बिहार, उत्तरप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों (जशपुर जिले) में मनाया जाता है, यह अनोखा खेल में लकड़ी की डंडों के साथ लगभग 8 से 10 लोगों के समूह शामिल होते हैं तथा यादव समाज के द्वारा अपनी पुरानी संस्कृति की पहचान संजोए रखने के उद्देश्य से किया जाता है ।
इस बीच प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को समिति ने श्रीमद् भागवत गीता एवं सुन्दर काण्ड देकर पुरस्कार के तौर पर वितरण किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से समिति के संरक्षक गौतम यादव, बालाप्रसाद यादव, अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव, सचिव अशोक कुमार यादव, समेत समिति के अन्य सदस्य तथा कार्यक्रम का लुप्त उठाने वाले सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे ।