जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में अवैध रूप से उत्खनन मामले में मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय बगीचा पहुंचकर खदान बंद करने समेत ब्लास्टिंग रोकने ज्ञापन सौंपकर अवैध उत्खनन करने वाले आरोपी के ऊपर कार्यवाही की मांग किए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सन्ना थाना क्षेत्र के वार्ड नं 04 में स्तिथ पत्थल खदान में बीते कई वर्षों से बसंत गुप्ता, ब्रजेश तथा राजेश गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर जल जंगल जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है अब ब्रजेश गुप्ता के ठेकेदार सुनील अग्रवाल को धोखे में रखकर अपना लीज होने का हवाला देकर क्रेसर प्लांट, तथा डामर प्लांट लगाने हेतु छूट दे दिया गया है, ठेकेदार सुनील अग्रवाल अब खदान में ब्लास्टिंग हेतु ड्रिलिंग का कार्य भी कर चुका है विशेष सूत्रों की माने तो ठेकेदार न ही बसंत गुप्ता के द्वारा पंचायत न प्रशासन से यहां ब्लास्टिंग न तथा क्रेशर प्लांट लगाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है ।
अब ग्रामीणों को जैसे ही ब्लास्टिंग करने की तैयारियों का पता चला तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण Cm निवास बगिया, कलेक्टर, SDM, तथा तहसील कार्यालय पहुंचकर खदान हमेशा के लिए बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किए हैं ।
हालांकि मंगलवार को जिले के खनिज विभाग के खनिज अधिकारी चिरंजीव कुमार अपने सहयोगी खनिज इंस्पेक्टर के साथ मौके पर आकर जांच पंचनामा तैयार कर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कहीं है ।
आपको बता से विगत कुछ दिवस पूर्व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू हुए थे तथा समस्याओं के प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही है।
ग्रामीणों ने खदान बंद नहीं करने की स्तिथि में बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।