पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई घटित घटना के संबंध में महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति एप्प“ में शिकायत दर्ज कराई थी,
⏺️ युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 168/2022 धारा 376, 376(2) एन भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
—-00—-
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने दिनांक 26.05.2022 को महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति एप्प“ में शिकायत दर्ज कराई थी यह वर्ष 2019 में जशपुर में कार्य करने के दौरान किराया का कमरा में जशपुर में रहती थी उसी दौरान इसके पास पूर्व परिचित नेलसन टोप्पो आया और शादी करूंगा कहकर उसकी ईच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया और अलग-अलग तिथियों में माह अप्रैल 2022 तक दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती द्वारा नेलसन टोप्पो को शादी करने हेतु कहने पर वह टाल-मटोल करने लगा तथा शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 376, 376(2) एन भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी नेलसन टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी नेलसन टोप्पो उम्र 28 वर्ष निवासी भुसड़ीटोली थाना दुलदुला को दिनांक 27.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, आर. 472 मुकेश सिंह, आर. 515 अशोक कंसारी, आर. 120 दीपक भगत, आर. 251 श्रीराम नायक, सहा.आर. 10 रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—-00—-