Chhattisgarh News/बिलासपुर : जिंदगी एक पहेली है कहीं पर भी कुछ भी हो सकता है लोग अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या, सुसाइड ऐसा कुछ कर लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, किसी की सलाह, मशवरा ले तभी ऐसा कदम उठाना चाहिए। क्योंकि जिंदगी बार-बार नहीं आती है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में शुक्रवार तड़के एक युवक ने ट्रक के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल सड़क पर युवक की लाश देखने के बाद पुलिस जांच से पहले तक ट्रक ड्राइवर को दुर्घटना का जिम्मेदार समझा जा रहा था. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को पीएम के लिए भेजने के बाद जांच में जुटी तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता चला कि युवक ने आत्महत्या की है.
फिलहाल जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित राजगीर (28 वर्ष), पिता संतोष राजगीर, टिकरापारा निवासी के रूप में हुई है. वह प्लंबर का काम करता था. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान होकर अमित ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे घर से निकलकर दयालबंद स्थित गुरुद्वारे के सामने आरहे ट्रक के सामने जाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि अमित के बड़े भाई ने भी 5 साल पहले किसी कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार अब तक बड़े बेटे के मौत से उबर नहीं पाया था कि छोटे बेटे ने भी आत्महत्या कर लिया.