जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के के मुख्यमंत्री होने के नाते जिले के विकास में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है लेकिन इसी बीच कुछ वीडियो तथा तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होकर हड़कंप भी मचा दे रही है । ( इस फोटो तथा वीडियो की पुष्टि आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज या उसकी टीम नहीं करती है)
इस वायरल वीडियो की पड़ताल जब आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज ने की तो यह जानकारी सामने आई यह वायरल वीडियो बगीचा जनपद मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर जो जिले का अंतिम छोर है ग्राम पंचायत महनई के कसई पानी पहाड़ी कोरवा बस्ती की है सोमवार की दोपहर एक गर्भवती महिला फुलसवारी बाई पति लोकनाथ राम (उम्र लगभग 28 वर्ष)की अचानक स्वास्थ्य खराब होने लगा और उसे अस्पताल ले जाना आवश्यक हुआ बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए गर्भवती महिला के परिजनों ने उसे चूंकि सड़क की स्तिथि बहुत ही बदहाल है वहां किसी प्रकार का चार पहिया वाहन नहीं जा सकता उसे नरेगा में काम आने वाला मिट्टी उठाने वाले भार में लेकर मेन रोड तक पहुंचे वहां से उसे गांव के ही निजी वाहन में सुलेशा अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां से वीडियो देखें
गांव में नहीं है सड़क
वहां के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में किसी प्रकार की चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है और यहां करीब 50 से 60 लोगों की आबादी है और यहां सिर्फ पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग निवास करते हैं हम ग्रामीणों के द्वारा कई बार पंचायत तथा जिला स्तर में भी सड़क हेतु आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस पर किसी प्रकार का पहल अब तक नहीं की गई है जिससे हम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
वही सुलेसा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी तिलक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेशेंट को कुछ दूर भार में लाने के बाद निजी वाहन से सुलेशा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां महिला का इलाज जारी है और अभी वह स्वस्थ है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें पूर्व में भी गेरुवा भार में महिला तथा बच्चों को अस्पताल ले जाने का कई बार वीडियो वायरल हो चुका है अक्सर यह मामला बगीचा विकासखंड में सामने आता है क्योंकि बगीचा विकासखंड एक पहाड़ी इलाका है और यहां आज भी कई ऐसे गांव है जहां सड़क नहीं पहुंची है वहां के लोग सड़क तथा पानी के कारण काफी परेशान हैं।
और यह सरकार तथा जिला प्रशासन के सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है
अब देखना होगा कि मामले में प्रशासन इस पर क्या पहल या कार्रवाई करती है