Chhattisgarh News/रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जानकारी के मुताबिक दो जिलों की दौरे पर रहेंगे।
दो जिलों के दौरे पर सीएम साय
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 7-30 बजे उन्होंने रायपुर के तेलीबांधा तालाब में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शिरकत की। 10-20 को पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से 10-20 को बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘सिम्स’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेंगे दो बड़े सौगात
फिलहाल, छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में आज दो बड़े सौगात मिलेंगे। धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली छत्तीसगड़ को दो बड़े उपहार देंगे। बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘सिम्स’ का लोकार्पण होगा। 200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘सिम्स’ । इसके अलावा रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास होगा। 90 करोड़ की लागत से 24 माह में बनकर 100 बिस्तरों का प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र तैयार होगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।