तुमला/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के घर से पुलिस 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार युवक गांजा को बेचने के लिए ओडिशा से लेकर आया था।
बता दें, मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के जोरंडाझरिया का है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 19 दिन के भीतर गांजा तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस की तीसरी कार्रवाई है। इन कार्रवाईयों में जशपुर पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त करते हुए 11 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि जोरंडाझरिया निवासी आरोपित नीलम लकड़ा ने बेचने के लिए ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लाकर रखा हुआ है। तुमला पुलिस की टीम ने युवक के घर में छापा मार कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गांजा से भरे हुए प्लास्टिक के 7 पैकेट मिले।
वहीं, पूछताछ में आरोपित ने गांजा तस्करी का आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि वह मूल रूप से तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम मेंडेर का रहने वाला है। काफी दिनों से वह अपने ससुराल जोरंडाझरिया में निवास कर रहा है। इसी दौरान गांजा तस्करों से उसका संपर्क हुआ और वह इससे जुड़ गया। मामले में तुमला पुलिस ने आरोपित नीलम लकड़ा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
19 दिन में 11 तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा तस्करी पर नकेल कसना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही छत्तीसगढ़-ओडिशा की अंर्तराज्यीय सीमा पर निगरानी को भी सख्त की गई है। इसका असर भी दिखने लगा है।
फिलहाल, जिले में 10 से 29 अक्टूबर तक 52 किलो गांजा जब्त करते हुए 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बड़ी सफलता 10 अक्टूबर को मिली थी जब लग्जरी कार से 26 किलो गांजा के साथ पंजाब के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह 21 किलो गांजा सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के निशाने पर अब गांजा के स्थानीय तस्कर भी निशाने पर है।
“गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई जारी रहेगा”- शशि मोहन सिंह,एसपी,जशपुर