कोंच में वृजेश्वरी कालौनी अमन सक्सेना के आवास पर परिश्रम इंस्टीटयूट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य वृजबल्लभ सिंह सेंगर ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
परिश्रम इंस्टीटयूट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य वृजबल्लभ सिंह सेंगर, विशिष्ट अतिथि विजय रावत प्रवक्ता, शिवप्रसाद निरंजन शिक्षक ने विधि विधान के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्पार्चन करके किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य वृजबल्लभ सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता तभी प्रगति के कदम बढ़ाती है जब कुछ अलग हटकर हो। इस इंस्टीट्यूट के अनूप खरे व अभिषेक पटेल से में यही कहूँगा कि बेहतरीन शिक्षा यहाँ पर दें, जब बाहर जैसी शिक्षा यहीं मिलेगी तो युवा बाहर न जाकर अपने घर पर ही रहकर शिक्षाध्य्यन कर पायेगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रवक्ता विजय रावत ने कहा कि जब सोच अच्छी और ऊंची होती है तो परिणाम भी सार्थक आते हैं, इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के लोग अच्छे हैं, अच्छे शिक्षक हैं तो निश्चित ही इस कोचिंग को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। इस मौके पर शिक्षक शिवप्रसाद निरंजन ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जब कोचिंग का नाम परिश्रम है और मेहनत से पढ़ाया जाएगा तो अपने आप ही छात्र-छात्राएं यहाँ आएंगे। इस मौके पर परिश्रम इंस्टीटयूट के एमडी अनूप खरे ने बताया कि उनके यहाँ बाहर के शिक्षक हैं और जो उनके यहाँ 1 जून से डेमो क्लास चल रही है उसमें छात्र-छात्राएं पढ़े और खुद ही आंकलन करें कि शिक्षा किस तरह की दी जा रही है। इस मौके पर इंस्टीटयूट के ही एमडी अभिषेक पटेल ने भी बेहतर शिक्षा देने की बात कही और कहा कि निर्धन व दिव्यांग लोगों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान किये जाने का प्राविधान उनके यहाँ हैं, अगर किसी को पढ़ाने के लिए पैसा नहीं है तो वह निःशुल्क पढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षक अमन सक्सेना, सभासद रविकान्त कुशवाहा, बादाम कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, नरेंद्र द्विवेदी लल्लन, शिक्षक वसीम खान, सौरभ पुरवार, अंचल, विवेक द्विवेदी, दर्श द्विवेदी, दीपक खरे बरोदा आदि मौजूद रहे।