⏺️ आरोपी किसी अन्य लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था,
⏺️ चौकी मनोरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 170/2022 धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
—-00—-
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चैकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दिनांक 29.05.2022 को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2020 में इसकी शादी का बात आरोपी संदीप कुमार खलखो से चल रहा था। इसी दौरान दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थिया किसी कार्य से जशपुर की ओर जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में उसे संदीप कुमार खलखो मिला और शादी तो तुम्ही से करना है कहकर अपने साथ घर में ले आया और लगभग 05 माह तक अपने पास रखकर दुष्कर्म किया, दिनांक 24.11.2020 को प्रार्थिया को आरोपी उसके घर में छोड़ दिया। प्रार्थिया द्वारा आरोपी को शादी करने हेतु कहने पर अभी लाॅकडाउन लगा है कहकर शादी करने से टाल-मटोल करने लगा, एवं संदीप कुमार खलखो वर्तमान में किसी अन्य दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी संदीप कुमार खलखो उम्र 27 वर्ष निवासी चड़िया चैकी मनोरा को दिनांक 30.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. चंदप्रकाश त्रिपाठी, आर. 551 अशोक राम, सहा.आर. 01 भिखराम, सहा.आर. 08 रवि पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—-00—-