सड़क किनारे शव के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप…..सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर में सड़क किनारे 42 वर्षीय व्यक्ति की शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुटी
जानकारी के अनुसार कोहड़े गांव के निवासी मिठाई लाल सब्जी मंडी में पल्लू धारी का काम करते थे रोज की तरह मंगलवार सुबह मिठाई लाल अपने काम के लिए निकला लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ अता पता ना चल सका, इसी बीच दोपहर खानपुर गांव के समीप जौनपुर शाहगंज मार्ग के किनारे एक 42 वर्षीय व्यक्ति किससे मिलने की खबर निकल कर सामने आने लगी ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाने पर दी, सूचना मिलते ही सराय ख्वाजा उप निरीक्षक बलि करण यादव, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा तथा अमलेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया, काफी देर पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान कोहरे गांव के निवासी मिठाई लाल के रूप में हुई, पुलिस प्रशासन मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा वह जहरीली शराब का सेवन कर रखा था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है ।फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।