जौनपुर:आरोपी के पास से बाइबिल व ईसाई धर्मांतरण तथा इलाज करने का कागजात को पुलिस ने लिया कब्जे में
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के नरी गांव में मंगलवार को धर्मांतरण कराने पहुँचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइबिल व विभिन्न गम्भीर रोगों के इलाज करने का दावा करने वाले कागजात व फोटो को कब्जे में ले लिया है। विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जनभर ग्रामीणों के साथ थाने पहुँच जबरन धर्म परिवर्तन करने की शिकायत करतें हुए लिखित तहरीर दी है। बक्शा थाना क्षेत्र के उटरूकला गांव निवासी कमलाकांत प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी प्रेमसिंह चौहान सुबह मेरे घर आये वहां से मुझे नरी गांव ले गए। प्रेमसिंह द्वारा मुझे पैसे की लालच देकर हिन्दू धर्म के प्रति अपमान जनक बात करतें हुए धर्म परिवर्तन की बात कही गई।
तैयार न होने पर जबरन धर्म परिवर्तन की तैयारी की जाने लगी। मौका देख मैं अपने लोगो को फोन पर जानकारी दी। सूचना वीएचपी नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो दर्जनभर की संख्या में पहुँचे लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। ग्रामीणों ने पिटाई कर थाने लाकर आरोपी को पुलिस को सौप दिया। इस दौरान थाने पहुँचे नरी प्रधान चंचल सिंह, हैदरपुर प्रधान पुत्र देवेश उर्फ कुंदन सिंह, रणजीत यादव, सन्दीप सिंह, मोनू माली, शैलेश सिंह, मदन सिंह, प्रदीप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में भ्रमण कर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहा था।