रोहित यादव / प्रतापपुर : – प्रतापपुर एसडीओ आशुतोष भगत के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाकर लोगों से जरूरत बताकर रुपए-पैसे की मांग की जा रही है। यह पुष्टि रविवार को खुद एसडीओ आशुतोष भगत ने की। उन्होंने सुबह इंस्टाग्राम पर एक वॉल पोस्ट किया, जिसमें फर्जी आईडी का उल्लेख था। उन्होंने उसकी स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की जिसमें दोपहर करीब एक बजे प्रतापपुर में स्थित किसी व्यक्ति से चैट हुई है। इसमें फेक आईडी से उक्त व्यक्ति से राशि की मांग की गई।
हालांकि उक्त व्यक्ति द्वारा इसमें मना करते हुए फेक आईडी बताया। इस पर प्रतापपुर एसडीओ ने पोस्ट किया कि दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है, कृपया इसका जवाब न दें।