जशपुर:- शा0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में आज उत्साह पूर्वक बाल दिवस मनाया गया सर्वप्रथम एक सुसज्जित हाल बच्चों के लिए बनाया गया जिसमें बाल दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से की गई , प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने और खुश रहने की सलाह दी ।
वहीं श्रीमती ज्योति तिर्की ने संबंधित करते हुए कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर यह बच्चों के लिए खास दिन है और यह बच्चों के लिए ही समर्पित है क्योंकि इस दिन सभी बच्चों का हम जन्म दिवस विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति मनाते आ रहे हैं ,
और आज आप लोगों का दिन है साथ ही बच्चों को व्याख्याता श्रीमती प्रीति लकड़ा श्रीमती एस0एन0 केरकेटा,डॉ0मिथिलेश कुमार पाठक और सच्चिदानंद यादव वने भी संबोधित कर आशीर्वाद दिया ।बच्चों को केक काटकर उन्हें केक एवं मिठाइयां बांटी गई इस क्रम में विद्यालय में बच्चों के लिए उनकी खुशी के लिए खेल प्रशिक्षक त्योंफिल टोप्पो द्वारा कई खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ फुगड़ी दौड़ खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चों ने इस दिवस को प्रथम द्वितीय तृतीय क्रम में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप सभी बच्चों को कुछ न कुछ पुरस्कार प्रदान किए गए विभिन्न खेलों के आयोजन केक काटकर फुटबॉल 100 मीटर दौड़ खो खो और फुगड़ी मटका फोड़ कार्यक्रम में समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।