जशपुर:- कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज फरसाबहार विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा का अकास्मिक निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल परिसर के सामने पेड़ पौधे लगाकर सुव्यवस्थित करने के लिए कहा है। साथ ही भवन में जहां जहां सिपेज की समस्या है। उसको एजेन्सी के माध्यम से ठीक करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने छत की साफ सफाई करवाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ होम्योपैथिक डाक्टर नीलम कुजुर अनुपस्थित पाए गए उन्हें नोटिस जारी करके निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आस पास के लोगों ने बताया कि वे नियमित अस्पताल नहीं आती है। और हमेशा अनुपस्थित रहती है।
कलेक्टर स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण करके मरीजों से चर्चा करके सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों के लिए एम्बुलेंस व्यस्था, पर्याप्त दवाई की व्यस्था, कितने प्रकार का टेस्ट किया जा रहा है। और टेस्ट करने वाले मशीन की जानकारी ली। कलेक्टर ने पीएम जन औषधि केन्द्र एक्स-रे रूम का अवलोकन करके कमरे में आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अस्पताल के वायरिंग और प्लम्बर के माध्यम से नलों के लिंकेज को ठीक करवाने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने जिन मरीजों का आयुष्मान नहीं बना है उनका कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने महिला पुरुष वार्ड, दवाई कक्ष , फिजियोथैरेपिस्ट कक्ष , जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा, टिकाकरण कक्ष , स्टोर रूम, प्रसव कक्ष , आपातकाल चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण करके सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने पुरुष वार्ड का निराकरण करके पत्थलगांव विकास खंड के गांव बाकाचूआं निवासी अरूण भगत , सत्येन्द्र मरीजों से बात करके चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली । समय पर भर्ती मरीजों को भोजन दवाई और विभिन्न बीमारियों का टेस्ट किया जा रहा है कि नहीं। कलेक्टर ने उपस्थित पंजी का भी अवलोकन किया और डाक्टरों, अन्य कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। एक डाक्टर एक दिन में कितने मरीजों को ओपीडी में देखते है । इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओटी टेक्निशियन दरशलाल को जिला अस्पताल में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। ताकि मरीजों का आपरेशन करने के दौरान ओटी टेक्निशियन की सहायता ली जा सके।
कलेक्टर ने महिलाओं से संस्थागत प्रसव की जानकारी ली और जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के बारे बताया। उन्होंने कहा माताओं को बताया कि अपने बच्चों को समय पर टीका जरूर लगवाएं कलेक्टर ने फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मधुमक्खी छत्ता को हटाने के निर्देश दिए हैं। और परिसर को साफ सफाई करके व्यवस्थित रखने के लिए कहा है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी एस जात्रा डीपीएम श्री गनपत नायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।