छत्तीसगढ़ में लगातार हादसों में बढ़त जारी है। आम जनता के साथ साथ प्रदेश के मंत्री भी हादसे की चपेट में आ रहे है, एक और ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां सड़क किनारे खड़ी महिला को एक कार ने ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के अन्नपूर्णा पारा वार्ड में सोमवार दोपहर हादसा हुआ। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।