जशपुरनगर :- कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने फर्जी लोक सेवा केन्द्र के संचालक पर कार्रवाई निर्देश के दिए। पत्थलगांव के स्थानीय प्रशासन टीम ने शिकायत मिलने पर अनिकेत कम्प्यूटर ग्राम मुड़ाबहला में संचालित लोक सेवा केन्द्र आगामी आदेश पर्यन्त सील किया गया है।
एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार की टीम ने अनिकेत कम्प्यूटर पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम मुड़ाबहला में संचालित फर्जी लोक सेवा केन्द्र के संबंध में अधिक शुल्क लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करना और आय जाति निवास प्रमाण-पत्र ई डिस्ट्रिक्ट के आवेदन बिना अनुमति के ऑनलाइन किए जाने की शिकायत की जांच की गई और मौके पर जांच में अनिकेत कम्प्यूटर में संचालित लोक सेवा केन्द्र के ऑपरेटर कृष्ण कुमार सिदार द्वारा लोक सेवा केन्द्र संचालन करने हेतु मिले आई.डी. के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया।