मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यवसायी ने तहसीलदार पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जमकर अपशब्द कहाने लगा। बताया जा रहा है कि, मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवतं बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका और पुलिस अमले के साथ कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, शुक्रवार को तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान युषा सीमेंट व्यवसायी और सीए नितिन अग्रवाल के साथ तहसीलदार की अहस हो गई। इस बीच नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को एक थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहाने लगा। इसके बाद पुलिस बल नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र वैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बद पुलिस ने नितिन आग्वाल को हिरासत में ले लिया।
बताया जा जा रहा है कि, तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन असावाल की छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। माली में दुकान का सीनेट शीट रखी हुई थी, जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा। इसके बाद व्यवसायी निलिन सीमेंट शीट हटवा भी
रहा था। इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवार्त ने जल्दी हटवाने को कल्य जिस पर नितिन अहवाल भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए अवशब्द बढ़ने लगा।
घटना के बाद पुलिस ने तत्वज्ञल कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया, तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पहले भी विवाद आया था सामने- यह पहली बार नहीं है जब तहसीलदार विवादों में आए है. बीते सप्ताह अतिक्रमण हटाने के दौरान भी एक व्यवसायी प्रियम केजरीवाल का मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था. प्रियम ने तहसीलदार की कार्यवाही का वीडियी बनाते हुए उनसे सवाल किया था, जिससे नाराज होकर तहसीलदार ने उसका मोबाइल छीन लिया था।