जशपुर सन्ना:- सन्ना थाना क्षेत्र में सामाजिक बैठक में लगाए गए अर्थदंड की राशि चुकाने के लिए कर्ज में डूबे युक्क के आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सत्रा थाना में चार लोगों पर अपराध दर्ज किया है।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक श्रवण यादव के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर सत्रा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के अंर्तगत किसी व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का अपराध पंजीबद्व किया गया है ।
आरोपियों में धौरापाठ निवासी जगतपाल यादव, चरभैया निवासी श्रवण यादव, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के कोल्हा निवासी बलवंत यादव और चरभैया निवासी पृथ्वीचंद यादव शामिल है । एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में अन्य नाम सामने आने पर आरोपियों में शामिल किया जाएगा। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। विशेष टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सन्ना थाना क्षेत्र के धौरापाठ निवासी श्रवण यादव ने फेसबुक सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद जंगल में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी उसका शव दो दिन बाद 1 दिसंबर की शाम को बरामद किया गया था। मृतक के परिजन का आरोप है कि मृतक श्रवण का गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। तीन महीने पहले दोनों को गांव के लोगों ने एक साथ देख लिया था, इसके बाद गांव में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें श्रवण पर 2 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया था। अर्थदंड की इस राशि चुकाने के लिए श्रवण ने अपने परिचितों से ब्याज में कर्ज लिया था। इसके साथ ही गांव के कुछ लोगों ने कुछ दिनों से श्रवण को 5 लाख रुपए और देने के लिए दबाव बना रहे थे। जिससे मजबूर और मानसिक रूप से क्षुब्द हो गया और आत्महत्या कर ली।