जशपुरनगर: जशपुर जिले में एक बार फिर शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है मामले में डीईओ ने दोनों शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने पत्थलगांव जनपद में पदस्थ शिक्षिका और शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा की सहायक शिक्षिक अनूप डिपाल टोप्पो व शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेकेला के प्रधान पाठक रीजे लकड़ा के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत मिली थी ।
शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने के कारण बच्चे, ग्रामीण व स्कूल के कर्मचारी परेशान रहते थे। वे बिना सूचना के स्कूल से गायब रहते थे। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने को शिकायत अधिक थी । शिक्षा विभाग ने शिकायत पर जांच की गई। इसमें शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को निलंबित कर दिया है।