जशपुर:- जशपुर जिले के कुख्यात गौ तस्कर शमशेर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को चौकी आरा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिला कि बरगांव के पास साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर समशेर अली उर्फ सल्लु शाह दो रास मवेशियों को पैदल मारते-पीटते क्रुरतापूर्वक तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी आरा उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर गौ-तस्करी कर रहे आरोपी समषेर अली उर्फ सल्लु शाह को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त मवेषियों को तस्करी कर लोहरदगा बूचड़खाना हेतु ले जाना बताया, उसके कब्जे से 02 रास मवेषी कीमती 20 हजार रू. को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 05.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में वर्ष 2021 में थाना कांसाबेल क्षेत्र में गौ-तस्करी का अपराध घटित कर फरार चलने पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह, आर. 02 बलेसाजर कुजूर, आर. 732 शरद कुमार भगत एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ”आरा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गौ-वंश की तस्करी कर रहे साईंटांगरटोली निवासी समषेर अली उर्फ सल्लु शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी के विरूद्ध पूर्व से गौ तस्करी के मामले में स्थाई वारंट भी जारी था। अपने आस-पास किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य घटित हो रहा हो तो तत्काल उसकी सूचना देवें।“
—–00——