पत्नि की हत्या करने का फरार आरोपी पति मनी राम को जशपुर पुलिस ने डाल्टनगंज-झारखंड से किया गिरफ्तार,
पारिवारिक विवाद में लात, घूसे एवं डंडे से मारकर पत्नी की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी पति,
थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 234/2024 भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज।
आरोपी का नाम:- मनी राम उम्र 50 साल निवासी टुकुपखना पाकरगांव थाना पत्थलगांव।
——00——
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव के मर्ग क्र. 117/2024 धारा 194 बीएनएसएस की मृतिका चांदवती बाई उम्र 45 साल निवासी टुकुपखना पाकरगांव के मर्ग जाॅंच एवं गवाहों के कथन पर आरोपी मनी राम द्वारा पारिवारिक बातों पर से घटना दिनांक 01.11.2024 को अपनी पत्नी को लात, घूसा एवं डंडा से मारपीट किया जाना पाया गया। मारपीट से गंभीर रूप से घायल पीड़िता की उपचार के दौरान दिनांक 17.11.2024 को मृत्यू हो गई। मृतिका की मृत्यू आरोपी मनी राम द्वारा मारपीट करने से आई चोंट से होने व हत्या का अपराध घटित होने पर आरोपी के विरूद्ध भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर फरार चल रहा था।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से प्रकरण के फरार आरोपी मनी राम के डाल्टनगंज में मौजूद होनी की जानकारी मिली। इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम डाल्टनगंज के लिये रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी मनी राम को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी मनी राम उम्र 50 साल निवासी टुकुपखना पाकरगांव थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 06.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, स.उ.नि. लखेश साहू, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीषन प्रभात टोप्पो का योगदान रहा है।
——00——