रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- महाराष्ट्र से अयोध्या के लिए पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का शुक्रवार को प्रतापपुर में हनुमत सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ये श्रद्धालु 29 दिनों से पैदल यात्रा करते हुए प्रतापपुर पहुंचे। पदयात्रा दल में नौ पुरुष, पांच महिलाएं और दो छोटे बच्चे शामिल हैं।
हनुमत सेवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की। सदस्य हरिशंकर गुप्ता ने सभी रामभक्तों को भगवा गमछा प्रदान कर सम्मानित किया, वहीं प्रवीण सिंगल ने चाय और नाश्ते की व्यवस्था की। समिति के अन्य सदस्यों ने भी सेवा और सम्मान में अपना योगदान दिया।
जय श्री राम के नारों से गूंज उठा प्रतापपुर
श्रद्धालुओं के स्वागत में जय जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए गए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि यह सेवा रामभक्ति और सनातन धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है। श्रद्धालुओं ने समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे राम नाम के सहारे अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
हनुमत सेवा समिति के प्रमुख सदस्य हरिशंकर गुप्ता, आशीष गोयल, अज्जू नायडू, मनोज मित्तल, प्रवीण सिंगल, कृष्णा जायसवाल, दीपक दुबे, शैलेंद्र सिंह, राजू रजक, राजेश कश्यप, आभा शुक्ला, दीपिका दुबे, और शारदा कश्यप ने श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान दिया।
सनातन धर्म का संदेश
श्रद्धालुओं के सम्मान में समिति ने कहा, “अगर राम हमारे साथ हैं, तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। सनातन धर्म की जय और रामभक्ति का यह उत्साह हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखता है।”
हनुमत सेवा समिति के इस प्रयास ने प्रतापपुर में रामभक्ति और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।