Bihar News: रफीगंज थाना क्षेत्र के बरुणा गांव के बधार
में सिहुली गांव के कुछ अल्पसंख्यक युवकों के द्वारा एक नील गाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी नीलगाय की हत्या के लिए फायरिंग की गई. इस दौरान पास में काम क र युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच में तनाव बढ़ गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया.
ये था पूरा मामला
बरुणा गांव में सिहुली गांव के कुछ अल्पसंख्यक युवकों द्वारा नील गाय को गोली मारी जा रही थी. इस दौरान बरुणा गांव के युवक दीपक शर्मा अपनी खेत में धान की फसल कटवा रहे थे. इस दौरान उन्होंने फायरिंग करने की घटना का विरोध किया और कहा कि गोली फसल काट रहे मजदूरों को लग स कती है. अल्पसंख्यकों युवकों द्वारा उनकी बात को अनदेखा करते हुए लगातार फायरिंग की जा रही थी. इस दौरान दीपक शर्मा ने घटना का वीडियो अपने फोन पर बना लिया.