रायपुरः सीजीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी और घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने इस केस में पहले सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया. अब इस केस में तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरती वासनिक के घर पर दबिश देने के बाद उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है ।
आरती वासनिक के घर पड़ा था छापा: सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने दो दिन पहले आर ती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर दबिश दी थी. उस के बाद सीबीआई को उनके घर से कुछ ठोस सबूत मिले. इस साक्ष्य के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है. जांच एजेंसी को शक है कि सीजीपीएससी घोटाले में आरती वासनिक भी शामिल हो सकती हैं. अब सीबीआई आरती वासनिक को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की तैयारी में है ।
सीजीपीएससी घोटाला क्या है?:
कांग्रेस की भूपेश बघेल सर कार में साल 2019 से 2022 तक सीजीपीएससी परीक्षा के तहत भर्तियां हुई थी. इसमें कैंडिडेट्स के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर विवाद बना. जिसके बाद ईओडब्ल्यू और अर्जुदा पुलिस ने भ्रष्टाचार अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2020 में 175 पदों पर भर्तियां की थी. उसके बाद साल 2021 में 171 पदों पर भर्तियां हुई थी. ये सारी भर्तियों को लेकर विवाद गहराया. तत्कालीन सीजीपीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर यह भी आरोप लगे कि उन्होंने गलत तरीके से अपने कई रिश्तेदारों को नौकरी दी. इसकी जांच करने के बाद सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और छ त्तीसगढ़ के स्टील कारोबारी श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था ।