रायपुर:- डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, मोदी की गारंटी को पूरा करने का सिलसिला चला है। गांव और शहरों का विकास हो रहा है। साथ ही मोदी औऱ शाह जी ने जो भरोसा दिलाया था वो पूरा हो रहा है। हर वर्ग इच्छा और आकांक्षाओं को सरकार पूरी कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
कांग्रेस मंगलवार को करेगी प्रदर्शन
धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस का मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। वहीं इस मामले में डिप्टी CM अरुण साव का बयान सामने आया है। साव ने कहा कि, कांग्रेस किसानों को ठगने और धोखा देने वाली है उसे किसानों के हित के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है धान खरीदी केंद्रों में पूरी व्यवस्था है।
भाजपा ओबीसी हितैषी है- अरुण साव
डिप्टी सीएम साव ने पूर्व सीएम बघेल के बयान पर पलटवार किया है। साव ने कहा कि, पिछड़े वर्ग के लोग ज़िला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए तरस जाएंगे। 5 सालों में सिर्फ पिछड़े वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम किया है। कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के हित में कभी कोई काम नहीं किया है। भाजपा की सरकार ओबीसी हितैषी है।