रोहित यादव ( सूरजपुर ) :- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा कमलेश नंदिनी साहू के निर्देश में तथा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल एवं शशिकांत सिंह (जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ) के मार्गदर्शन से सहायक जिला परियोजना अधिकारी रविंद्र सिंह देव एवं सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा सोमनाथ चौबे , दिनेश द्विवेदी सहायक परियोजना समन्वयक सुरवीन गुर्जर सहायक परियोजना समन्वयक के उपस्थिति में आज दिनांक 8.12.2024 को जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम DAV पब्लिक स्कूल तिलसिवा सूरजपुर के प्रांगण एवं ऑडिटोरियम तिलसीवा सूरजपुर के सभा कक्ष में जिले के सभी 6 विकासखण्डों से आए विभिन्न दिव्यांग वाले छात्र-छात्राएं पालक , अभिभावक लगभग 40 एवं 58 बालक व 58 बालिका कुल 130 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिए 100 मीटर लंबी दौड़ , अस्थि बाधित बालक बालिका श्रवणबाधित बालक बालिका मानसिक मंद बालक बालिका जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड़ ,मिश्रित मोतियों को चुना ,अल्प दृष्टि रंगोली चित्रकला एकल नृत्य सामूहिक नित्य ,सामूहिक गायन, एकल गायन सामूहिक गायन आदि विधाओं में प्रतापपुर विकासखंड से कुल 15 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें कुमारी फूलमती , कुमारी स्मृति ज़ कुमारी काजल , कुमारी अमृत , संजय कुमारी , संजना अदिति , कुमारी मानसी , कुमारी श्वेता प्रथम स्थान व महेंद्र कुमार सोनी द्वितीय स्थान ,निवास कुमार बाखला , दीपक तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विकासखंड प्रतापपुर का गरिमा बढ़ाया है।
प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के सहभागिता हेतु एम.एस. धुर्वे विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर रमेश शरण सिंह (बी .आर.सी) प्रतापपुर साइमन तिर्की सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर के मार्गदर्शन में बच्चों का चयन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल कराया गया बच्चों को कार्यक्रम स्थल में उपस्थित कराकर सहभागिता दिलाने में किशोर कुमार मुखर्जी बीआरपी समावेशी शिक्षा कुमारी कविता सिंह स्पेशल एजुकेटर । ,
रामजीत बाबू , अमित जायसवाल ,प्रमोद गुप्ता, उज्जैन यादव ,हेमसाय एक्का , मेराजुद्दीन खान, देवमन सिंह उपस्थित रहकर विकासखंड स्तरीय सहयोग प्रदान किए