राजनांदगांव:- छुरिया ब्लाक के ग्राम महाराजपुर सेवा सहकारी मर्यादित महाराजपुर में आज से धान खरीदी बंद हो गया है , खरीदे गये धान का भंडारण नहीं होने से समिति प्रबंधक को खरीदी बंद करना पड़ा सोसायटी में धान रखने की पर्याप्त जगह नहीं होने से धान खरीदी बंद करनी पड़ी , समिति प्रबंधक द्वारा बाकायदा इसकी जानकारी विपणन अधिकारी को पत्र के माध्यम से दें चुके महाराजपुर सोसायटी द्वारा 25544.00 कि्वंटल धान खरीदी हो चुका उसमे से धान का परिवहन 1400 .00 कि्वंटल ही हुआ है ।
वर्तमान में धान खरीदी 24144 कि्वंटल धान सोसायटी में होने से जगह अभाव होने के चलते एंव धान का परिवहन नहीं होने से आज दिनांक 10/12/24 से धान खरीदी बंद कर दी गई , धान खरीदी बंद होने से किसानों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है धान का भंडारण समय नहीं होने से ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई जिसके चलते किसानों को परेशानी हो रही है
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा