धर्मेंद्र यादव/धमतरी:-धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है….. जहां रानीगांव से भूतबेड़ा साप्ताहिक बाजार जा रहा मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गया है जहां लोगों की चीख पुकार मच गई……घटना में लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटे आई है….. घटना लिलांज पुल के पास का हैं…..मेचका थाना पुलिस ने तत्काल घायलों को नगरी सिविल अस्पताल पहुंचाया है और नगरी सिविल अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है….