जशपुरनगर:- भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रक्रिया का आयोजन 11 नवम्बर 2024 से पंजीयन प्रारंभ कर दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना था। उपरोक्त परीक्षा की तिथि में अपरिहार्य कारणों से संशोधन करते हुए इस परीक्षा का आयोजन अब 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर संशोधित तिथि अनुसार 31 दिसम्बर 2024 तक तथा ऑनलाईन भरे गये फॉर्म में त्रुटि सुधार की 01 से 08 जनवरी 2025 (रात्रि 11रू59 बजे तक) तक किया जा सकेगा।