रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी अवधि में कृषकों के सहायता हेतु कंट्रोल रूम (24 घण्टे) जिला स्तर पर बनाया गया है, कृषक व अन्य व्यक्ति धान खरीदी से संबंधित शिकायत/सहायता/सुक्षाव हेतु जिला स्तरीय नम्बर 89640-71816 में दर्ज करा सकते है। उक्त नम्बर पर प्राप्त शिकायत/सहायता/सुक्षाव पर जिले के अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी।