रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत निर्वाचन 2024 के लिए वार्डों का आरक्षण किया जाना है। जिसके तहत् कलेक्टर एवं आरक्षण विहित प्राधिकारी राजेन्द्र कटारा द्वारा जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं नगर पंचायत रामानुजगंज, राजपुर, कुसमी तथा वाड्रफनगर के लिए आरक्षण तिथि एवं समय निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी सूचना के तहत नगर पालिका बलरामपुर के 15 वार्डों एवं चारों नगर पंचायतों के 60 वार्डों के लिए आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में किया जाएगा। उक्त आरक्षण की प्रक्रिया में जो नागरिक उपस्थित रहना चाहते हैं वे निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित रह सकते हैं।