रोहित यादव ( बलरामपुर ) : – छत्तीसगढ़ सरकार नल जल योजना के लिए सलाना लाखों हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है ,ताकि हर गरीब परिवार को शुद्ध पेयजल मिल सके , लेकिन अधिकारियो की लापरवाही से नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।
आजादी के 7 दशक बाद भी ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है शुद्ध पानी..
आपको बता दे की बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी के मोहल्ला पहाड़ी का यह पूरा मामला है जहां के ग्रामीणों पानी को शुद्ध पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
हैरान कर देने वाली बात यह है,,की
जब गांव में नल जल योजना का काम शुरू हुआ था तो ग्रामीणों को एक आस जगी थी कि हमें शुद्ध पेयजल पानी पीने को मिलेगा लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल तो दूर की बात है अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने के लिए भी तैयार नहीं।
ग्रामीणों ने क्या कहा
जब ग्रामीणों से बात किया गया तो वहां की ग्रामीणों ने बताया कि 1 वर्ष पहले पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से नल जल योजना का काम कराया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है हमें पानी पीने के लिए बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है गर्मी के दिनों में हमें नदी नालों का पानी पीते है, जिससे हमें कई प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।
पीएचई विभाग के एसडीओ ने क्या कहा
जब इस समस्या को लेकर वाड्रफनगर के पीएचई विभाग के अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है हमारे विभाग के द्वारा वहा काम कराया गया है जो काम बचा है,ओ जल्द कराया जायेगा