रायपुर : दिनांक 15 दिसंबर को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व मे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई, उक्त बैठक में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए,
बैठक में कई प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों
के सहमति से संगठन में अनुशासन समिति की नीव रखी गई, प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा इस समिति में प्रदेश एवं जिला स्तर पर 7 सदस्यों की टीम कार्य करेंगे,
7 सदस्यों की टीम में अनुशासन समिति का 1 अध्यक्ष 2 विधिक सलाहकार एवं 4 सदस्य शामिल किए जायेंगे,
यह समिति किसी भी पत्रकारों पर होने वाली परेशानी तथा
सच झूठ की तहकीकात कर संगठन के प्रदेश कार्यसमिति में मामले को रखेंगे जिसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा की उस पत्रकार के समर्थन में संगठन क्या निर्णय लेगी।
इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार के दायित्व को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है, वहीं अब प्रदेश में इन दायित्वों में सभी प्रदेश पदाधिकारीगण कार्यसमिति में कार्य करेंगे।
प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा कोंडागांव को संरक्षक पद से मुक्त कर प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रदेश सलाहकार नसीम कुरैशी जगदलपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अब्दुल हमीद रायपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है,
इसी के साथ प्रदेश संरक्षक रमेश बेहरा रायगढ़ को प्रदेश में अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन किए गए,
प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कुलेश्वर सिन्हा गरियाबंद को सौंपा गया है, इस संशोधन की सूची में प्रदेश महासचिव वली आजाद को पद मुक्त कर प्रदेश महासचिव की कमान प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव को दी गई
तथा प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा रायगढ़ को यथावत रखा गया है। वहीं बालोद जिले के देवधर साहू जिला के दायित्व से मुक्त कर प्रदेश में स्थान देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ प्रदेश कार्यालय प्रभारी बन्नी सींग रायपुर यथावत बने रहेंगे, वहीं शैलेंद्र कुमार गेंदले रायपुर को प्रदेश कार्यकारिणी की 7 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों को नवीन दायित्वों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन को एक वर्ष में ही इस मजबूती से खड़े किए जाने पर भी शुभकामनाएं दीं और प्रदेश भर में हर क्षेत्र में संगठन के विस्तार को लेकर मजबूती से पत्रकारों के साथ खड़ा होकर कार्य करने पर ध्यान आकर्षित किया गया।