बगीचा:- शास.उच्च.माध्य. विद्यालय पंडरापाठ में पोषक विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न ….शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु जी महाविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉक्टर राजीव रंजन तिग्गा के नेतृत्व में महाविद्यालय के इंग्लिश क्लब तथा एन एस एस के संयुक्त प्रयास से पोषक विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरापाठ में आयोजित किया गया कार्यक्रम में 11वीं एवं 12वीं सभी विषयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य श्री बाला प्रसाद यादव ने डॉ राजीव रंजन तिग्गा का स्वागत अभिनन्दन किया एवं उनकी संक्षिप्त जानकारी दी तथा व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया. डॉ तिग्गा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
इस कार्यक्रम के आयोजन का अभिप्राय समझाते हुए सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ का स्वागत किया डॉ तिग्गा ने पाठ की प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसे प्राकृतिक स्टडी कॉर्नर कहा जहां की सुंदर सुखद जलवायु पढ़ने के लिए बहुत ही अनुकूल है उन्होंने कहा कि शहरों में कई तरह के प्रदूषण है जहां मन की एकाग्रता हमेशा बाधित होती रहती है लेकिन पाठ में यहां की प्रकृति ही स्टूडेंट को मोटिवेट करती है यहां का शांत सुखद वातावरण पढ़ाई करने वालों के लिए स्वर्ग के समान है. स्टूडेंट को मोटिवेट करते हुए कहा कि कठिनाई को कठिनाई मानो ही मत तो कठिनाई कैसे कठिनाई बनेगी. दिमाग से यह निकाल दें कि यह दुरस्त है दुर्गम क्षेत्र है क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस युग में कोई दूरस्थ नहीं है मन से असंभव शब्द को निकाल दे तो सब सहज और सरल हो जाएगा. डॉ तिग्गा ने NEP 2020 की जानकारी दी तथा इसके लिए अभी से तैयार रहने की सलाह दी कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री बाला प्रसाद यादव ने डॉ तिग्गा का धन्यवाद किया तथा उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी