रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. (उर्दू) मोहम्मद शाहिद स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़-छाड़ करने, गलत व्यवहार तथा अनुचित तरीके से छूने मारने-पीटने के संबंध में शिकायत पत्र प्राप्त हुई थी कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर के द्वारा आरम्भिक जांच में सहायक शिक्षक (उर्दू) मोहम्मद शाहिद के द्वारा छात्राओं को अनुचित तरीके से छूने (बैडटच) तथा अमर्यादित व्यवहार किये जाने की प्रथम दृष्टया जाँच में पुष्टि हुई है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक मोहम्मद शाहिद को उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही ,अनुशासनहीन मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में मोहम्मद शाहिद का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।