जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में हो रहे गुणवत्ताहीन विकास कार्यों को देखकर आपकी आंखें फ़टी जी फ़टी रह जाएंगी , एक तरफ विकास नीव दूसरी तरफ बर्बादी के नजारे जी हां आज हम आपको बगीचा विकास खण्ड में ….विभाग के भ्रष्ट ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे हो रहे कोताही के बारे में बता रहे हैं और विभाग मूकदर्शक बन बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड के जमुनियापाठ हर्राडिपा रोड का डामरीकरण किया जा रहा है लेकिन आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक ओर डामरीकरण हो रहा है तो दूसरी ओर सारा काम मिट्टी में मिल रहा है इस रोड में जिस डामर का उपयोग किया जा रहा है उसमें ही भ्रष्टाचार का जहर मिलाया गया है । आपको यह भी बताना लाजमी होगा अगर यही स्तिथि में रोड का निर्माण कराया गया तो कुछ ही दिनों में पहले से भी बेहज इसकी स्तिथि बन जाएगी ।
वहीं IBN24 की टीम जब मौके पर पहुंची और ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य के बारे में जानना चाहा तो ठेकेदार के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।