जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरधा पाठ की छत की स्थिति बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस खबर को IBN24NEWS न्यूज़ की टीम ने प्रमुखता के साथ उजागर किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में बगीचा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला सरधापाठ के छत का मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया है।
पूरा मामला जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला सरधापाठ में एक शिक्षक एवं अध्ययरत बच्चों की संख्या 40 है। 21 जून 2022 को रात्रि समय तेज आंधी तूफान के कारण शाला की एस्बेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गया था। कलेक्टर ने शाला की छत की यथाशीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। 24 जून को शाला की छत में नया एस्बेस्टस शीट लगवाकर छत की मरम्मत कार्य पूर्ण कराया गया है। वर्तमान में शाला भवन में कक्षाओं का संचालन हो रहा है। जहाँ बच्चे शाला आकर शिक्षण प्राप्त कर रहे है।