रायपुर :- शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में लगातार वृक्षारोपण हो रहा है वृहद वृक्षारोपण की कड़ी में मणिकर्णिका मुक्तिधाम में आज वृक्षारोपण किया गया।
रायपुर पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी छगनलाल मूंदड़ा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव टिकेंद्र वर्मा अनूप खेलकर प्रीतम महानंद अशोक सुराना आलोक शर्मा अजय दुबे नितिन श्रीवास्तव किरण सुजेरिया रवी सिंह अरविंद पाटनी नरेंद्र परमार टी मेश्राम हरीश सिंघानिया सुनील परेतकर मनवीर शर्मा सौरभ श्रीवास्तव दिग्विजय प्रशांत ढाभी ज़ोन क्रमांक 03 से जोन कमिश्नर आर.के.डोंगरे के राकेश अवधिया नरेश साहू नफीस खान सलीम आदित्य हजारी ने भी पौधा रोपण किया वृक्षारोपण में विशेष सहयोगी के रूप में श्रवण मिश्रा महेंद्र धनकर राम तांडी अभय भागवत कर मातृशक्ति से हेमलता पटेल संध्या साठे सावित्री ध्रुव नीलिमा धर सहित बड़ी संख्या में वार्ड नागरिक गण उपस्थित हुए।