संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने गंगरेल बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने पर मुख्यमंत्री सिंचाई मंत्री को धन्यवाद दिय है और कहा कि मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितेषी है रायपुर जिले में अल्प वर्षा को देखते हुए गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है इससे तिल्दा, हथबन्द्, भाटापारा बलोदा बाजार, खरोरा, धरसीवा मे किसानो को पानी की आवश्यकता के समय पानी मिलेने से कृषि कार्य में तेजी आएगी मुख्यमंत्री से राजू शर्मा किसान नेता ने अपील की है कि अटल ज्योति योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत कटौती की जाती है तथा अधिकांश गांव में लो वोल्टेज होने के कारण मोटर पंप नहीं चल पाते कृषि कार्य के लिए एक महीना के लिए अटल ज्योति योजना का विद्युत कटौती को बंद किया जाए और किसानों को डीएपी यूरिया पोटाश अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों में भंडार किया जाए जिससे किसान दुकानदारों से अधिक दाम पर खाद लेने पर मजबुर न हो गंगरेल बांध पानी छोड़ने से तिल्दा खरोरा बलोदा बाजार धरसीवा क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है और किसानो ने राजु शर्मा का किसनो कि सम्स्या को शासन तक पहुचाने के लिए आभार जताया है