GPM:- छत्तीसगढ़ के जशपुर बगीचा में रहे तहसीलदार फिलहाल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं तुलसीदास मरकाम के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप जनकारवां के समूह में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर तुलसीराम मरकाम ने मरवाही थाना में जाकर शिकायत की है,
दरअसल व्हाट्सएप सोशल ग्रुप में जनकारवा में दिनांक 22.07.2022 को एके राय9424151594के द्वारा लिखा कि तुलसीदास मरकाम पूर्व में हमारे मरवाही क्षेत्र के तहसीलदार रहे हैं उस समय प्रत्येक छात्र छात्राओं को जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹1000 रूपए देना पड़ता था , तहसीलदार रहते हुए कोई काम पैसे के बिना नहीं होता था, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी को बहुत बदनामी उठानी पड़ी थी, इसलिए उन्हें यहां स्थानांतरण कराया गया , मरवाही क्षेत्र के लिए तुलसीदास मरकाम अत्यंत नाकाबिल एवं भ्रष्टाचार से अरोपित अधिकारी रहे ।
वहीं मो.न.9424151325के द्वारा जनकारवां व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा गया है कि हम ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ रहेंगे जो अपना अधिकारीपन का रूतबा दिखाकर जनता से डायरेक्ट पैसे का डिमांड करेगा,
उक्त शिकायत पर मरवाही पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आईटी सेल से नोटिस जारी कर करवाई करने की बात कही है ।
GPM से कृष्णा पांडेय की खबर