जशपुर सन्ना:- महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता सहित अपने बच्चे की मांग लेकर प्रदेश सहित जिले भर के कर्मचारी अधिकारी आगामी 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हेतू लामबंद है। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार के द्वारा 34% डीए दिया जा रहा और छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को इतना नही मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संगठन के साथ सभी कर्मचारी इस आन्दोलन में रहेगें। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ,के सामूहिक नेतृत्व वह निष्पक्ष बैनर तले आन्दोलन का आगाज होने वाला है। प्रदेश के सभी जिला विकास खण्ड में अनिश्चित कालीन आन्दोलन की शुरुआत शिवालयों मे जलाभिषेक से प्रारंभ हुआ। जशपुर जिले के दुर्गम क्षेत्र सन्ना ( विकास खण्ड बगीचा) में कर्मचारी अधिकारी 34% महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर शिव मंदिर (फारेस्ट ऑफिस सन्ना) में सभी कर्मचारियों शिक्षा विभाग और जंगल विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति में समय 11:00 बजे जलाभिषेक किया गया। जिसमें राम कुमार तिवारी(शिक्षक) ,सतीश भगत,(शिक्षक) महावीर रात्रे (शिक्षक, सीएसी), मनोज सोनवानी, (शिक्षक), किशोर यादव( शिक्षक सीएसी),श्रीमती संगीता गांगील, (शिक्षक), इंद्रसाय(शिक्षक,सीएसी) , कलावेर कुजूर (शिक्षक), शांतिस्वरूप तिवारी,( फारेस्ट), संजीवन एक्का,(फारेस्ट) सुखराम भगत, सुधनसाय पैंकरा, (फारेस्ट) श्रीमती पुष्पीका एक्का (फारेस्ट)। विवेक भगत (आर ओ सन्ना) अजय कौमिक (फारेस्ट), फतुराम मंडावी (फारेस्ट), नरेन्द्र यादव(आर ए) शामिल हैं।