जशपुर/मनोरा:- जशपुर सावन की पावन पर्व सावन मास का द्वितीय सोमवार जशपुर जिले की आखिरी छोर मनोरा ब्लॉक के आस्ता क्षेत्र से बुढ़ा महादेव मंदिर कांची में भबब्य जलाभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में हज़ारों श्रद्धालु भाग ले कर सफल बनाए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला भक्त जनों द्वारा एक दृढ़ संकल्प के साथ
बोले की यह कार्यक्रम प्रतेक वर्ष निरन्तर जारी रहेगा और हमारे आने वाले पिढ़ी को एक नई दिशा निर्देश का आगाज भी होगा मन्ना यह है की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने में सभी गांव के माता बहेन का साथ जरूरी है मुख्य रूप से अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में आए राज़ परिवार से युवराज यश प्रताप सिंह जुदेव
और और क्षेत्र के लोक प्रिय प्रति निधि जिला पंचायत सदस्य श्री मती शांति भगत कल्याण आश्रम से वरिष्ठ पदाधिकारी गण आर्बिन्द कुमार भगत मनिजर राम भगत गोबिन्द राम भगत सिकन्दर राम भगत आर्बिन्द सिंह दया नन्द सिंह सांसद प्रति निधि पंकज कुमार जायसवाल विश्व हिंदू परिषद मनोरा ब्लॉक अध्यक्ष राम दास यादव और गांव के सभी बैगा पुजारी एवं गणमान्य नागरिक एवं माता बहेन उपस्थित रहे ।