जशपुर/रायपुर- किसानों के जमीन से जुड़ी मामला एक बार फिर उठा बता दें लगातार आज दूसरा दिन था जहां मानसून सत्र में सदन में उठाए लगातार जशपुर विधायक विनय भगत ने उठाया सवाल उन्होंने जशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आरा सकरडेगा सड़क मार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से स्थानीय लोगों के मुआवजा राशि के संबंध में प्रश्न पूछा। बता दें इस मानसून सत्र में स्तर के दूसरे दिन के कार्यवाही में जशपुर विधायक श्री भगत ने जशपुर के जर्जर सड़क को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मामला उठाये थे । वहीं 25 तारीख उन्होंने किसानों की मुद्दा उठाया था।
वहीं आज जशपुर आरा- सकरडेगा सड़क मार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के 30 जून 2022 तक के मुआवजा वितरण की जानकारी जशपुर विधायक ने मांगी है। विधायक ने आगे मंत्री से पूछा क्या मुआवजा का वितरण अभी भी लंबित है? यदि हाँ तो कितने लोगों की कितनी राशि का मुआवजा वितरण शेष बचा है? आगे विधायक ने कहा ये राशि कब तक शत प्रतिशत मुआवजा वितरण कर दिया जायेगा।
विधायक श्री विनय भगत के सवालों का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा जशपुर आरा सकरडेगा मार्ग के निर्माण में आने वाले भूमि के सम्बंध में अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग जशपुर द्वारा दिनांक 23.02.2022 को प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। आगे मंत्री ने विधायक को संलग्न के द्वारा पूरी जानकारी देने की बात कही है। जशपुर विधायक द्वारा लगातार सदन में मुखर होकर क्षेत्र की जनता के हित मे सवाल करने पर जशपुर की जनता विधायक को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने जशपुर में न केवल विधायक बनाया है बल्कि गरीब जनता की आवाज को सदन में उठाने वाला संघर्षशील कर्मठ विधायक चुना है इस बात पर क्षेत्र के लोग अपने आपको सुखद महसूस कर रहे हैं। ये सच है की पहली बार जशपुर को क्षेत्र की आवाज उठाने वाला एक विधायक मिला है विनय भगत के रूप में जो लगातार लोगों की आवाज बनकर विधानसभा में मंत्रियों से लोगों की बात को रख रहे हैं।