छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आवाहन पर छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन कुनकुरी, जिला जसपुर अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सभी विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी दो सूत्रीय मांग 1. केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर 5 दिनों का सामूहिक अवकाश में रहते हुए 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022तक खेल मैदान कुनकुरी में विशाल और ऐतिहासिक धरना आज दूसरे दिन भी उत्साह के साथ डटे रहे अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि डीए की मांग को लेकर यह हड़ताल अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन है दुर्भाग्य की बात है की हमें महंगाई भत्ता जो हमारे वेतन का हिस्सा है के लिए हमें सड़क पर उतरना पड़ रहा है इस हड़ताल में शासकीय विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मंत्रालय संचालनालय कलेक्ट्रेट उच्च शिक्षा विभाग तहसील स्तर के लगभग साढ़े पांच लाख अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे है और शासन एवम कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है जो शासन तथा आम जनता एवं कर्मचारियों के हित में नहीं है श्री अरविंद जी ने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से आग्रह किया है ।
कि संवेदनशीलता का परिचय देते हुए केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की तत्काल घोषणा कर दे इसी में हम सब की भलाई है अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है कर्मचारी संघ के सचिव प्रभु शंकर श्रीवास्तव महासचिव राजेश कुमार अम्बस्ट छ.ग.शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रांतसचिव केदारनाथ साहू संरक्षक एसआर साव प्रवक्ता नगरीय निकाय संघ मुकेश मिंज सहायक शिक्षक संघ भरत यादव कर्मचारी संघ देवनारायण राम प्रभु श्रीवास्तव होता जी भागवत साहू राजेश श्रीवास अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कुनकुरी वाईआर केवत छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन आदित्य नारायण गुप्ता छ.ग. शिक्षक संघ विनोद कुमार वैद्य पूर्व कर्मचारी नेता जेपी पांडे जी राजस्व निरीक्षक संघ चंद्र विजय शाह पटवारी संघ अनवर विपिन टोप्पो ने कार्यक्रम को संबोधित किया आंदोलन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाई जा सकती है तहसील न्यायालय से लेकर स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में सन्नाटा रहा एवं तालाबंदी का माहौल रहा अभी सात दिन तक यह माहौल रहने वाली है उक्तआशय की जानकारी छ. ग.शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रांत संयुक्त सचिव श्री केदारनाथ साहू ने दी ।