जशपुर नगर:- 04 आरोपियों को दिनांक 09-05-2022 को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध थाना-नारायणपुर में अपराध क्रमांक 45/22 धारा 307, 452, 120-बी, 34 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। ------------- मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि 06-05-2022 को प्रार्थी शिवकुमार यादव निवासी गायलुंगा थाना-नारायणपुर के द्वारा थाना-नारायणपुर में सूचना दिया कि ग्राम- गायलुंगा में मोहनी बाई पति भुलन राम उम्र 60 वर्ष निवासी गायलुंगा लोटा डांड को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है, सूचना पर थाना-नारायणपुर पुलिस द्वारा हमराह स्टॉफ के तत्काल घटना स्थल ग्राम-गायलुंगा लोटाडांड पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोहनी बाई को गोली मारकर फरार होना पाये जाने पर थाना-नारायणपुर में अपराध क्रमांक 45/22 धारा 307, 452, 120-बी, 34 भादवि., 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी (1) प्रदीप बरला निवासी-बच्छराव थाना-नारायणपुर, (2) अघनेश्वर उर्फ लेवा राम निवासी गायलुंगा थाना-नारायणपुर, (3) अजय यराम निवासी रानीबगीचा जशपुर एवं (4) सुखलाल प्रजापति निवासी कांटाबेल चौकी-मनोरा को अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 09-05-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई, एक अन्य आरोपी हेमंत यादव उर्फ छबीलाल यादव घटना के बाद से फरार था जिसे मुखबीर की सूचना पर दिनांक 29-07-2022 को बिलासपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, आरोपी हेमंत यादव उर्फ छबीलाल को दिनांक 29-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एएचएफ डीलक्स एवं देशी कट्टा, मोबाइल सिम सहित आरोपी से जप्त किया गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन0एल0 राठिया निरीक्षक थाना प्रभारी नारायणपुर एवं उनकी टीम प्र0आर0क्र. 343 मोहन बंजारे, आरक्षक क्र. 521 प्रमोद रौतिया, आरक्षक क्र. 180 अमित एक्का, आरक्षक क्र. 498 पुरन चंद पटेल, आरक्षक क्र. 538 सुभाष पैंकरा, आरक्षक क्र. 499 हरीश कुमार केंवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -----------------